नई सुबह एक उम्मीद समाजिक संस्था के द्वारा करौदी वार्ड के नसीरपुर में महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभासद श्याम भूषण शर्मा उपस्थित रहे l संस्था के विजय कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया l
इसका आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया l उपस्थित महिलाओं को जागरुक करते हुए पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने कहा कि हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र के महापर्व " मतदान दिवस" के दिन हम सभी जो 18 वर्ष के ऊपर हो , अपना मतदान जरुर करने जाएं क्योंकि इसके माध्यम से ही हम समाज में एक सही सरकार को चुन सकते हैं जो हमारे देश के विकास को और युवा के विकास को आगे ले जाए l कार्यक्रम के दौरान आशा देवी, कुसुम, नीलम आदि महिलाएं उपस्थित रही।