एचआईवी एड्स पर जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित

सभी विभागों एवं संस्थाओं के सहयोग एवं सयुंक्त प्रयासों से एचआईवी के प्रसार को रोका जा सकता है तथा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए भेदभाव रहित वातावरण निर्मित किया जा सकता है। ये बातें उत्तर प्रदेश राज्य नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के मेनस्ट्रीमिंग कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी एड्स विषय पर एक दिवसीय जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला  को संबोधित करते हुए डॉ पीयूष राय जिला क्षय रोग अधिकारी/ नोडल अधिकारी एचआईवी/एड्स ने कहीं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ प्रीति अग्रवाल, एसएमओ, एआरटी सेंटर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय ने बताया कि एचआईवी संक्रमण हाथ मिलाने, साथ खाना खाने या स्विमिंग पूल का प्रयोग करने से नहीं फैलता। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति नियमित दवा लेकर गुणवत्तापूर्ण जीवन जी सकता है।


 कार्यशाला का शुभारंभ डॉ पीयूष राय डॉ प्रीति अग्रवाल, डॉ मनोज तिवारी मनीष सिंह, अनीता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर डॉ मनोज तिवारी ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, एचआईवी टीबी समंवयक विनय मिश्रा,  राकेश सिंह व सीता, अनिता सिंह, जिले में संचालित लक्षित परीयोजनाओ के उमाकांत फाउंडेशन, आदि सदस्यों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता तिवारी तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मनोज तिवारी ने किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post