होली के मौके पर विद्युत मजदूर संगठन के पूर्वांचल महामंत्री ने चलाया मतदान जागरूक अभियान , काशीवासियों से की अपील

जहां काशी में होली की खुमार है वही विश्व की सबसे बड़ी आबादी इस साल अपना मतदान करने जा रही। जिसमे भारत के नवयुवक बड़े बुजुर्ग सब अपने अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसी को लेकर विद्युत मजदूर संगठन के पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय जो समय-समय पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाते रहते हैं। संविदा मजदूरों की आवाज बनकर अपने अधिकारियों से हमेशा उनके हक की लड़ाई लड़ते रहते है और न्याय दिला कर ही दम लेते हैं । 

उन्होंने काशी की जनता से ये अपील की वे अपने मतों का सही से और सोच समझ कर अवश्य प्रयोग करें ये आप सभी का मौलिक अधिकार है। उन्होंने आगे कहा की ये केवल एक मत की बात नहीं इसी एक एक मत से हम एक सरकार बनाते हैं। ये हमारा एक एक मत नीव में रखे पत्थर के समान होता है। 

जिसके ऊपर पूरे देश का भविष्य टिका होता है और एक सरकार बनती है और अंत में उन्होंने काशीवासियों को होली की शुभाकना दी। 

इसी कड़ी में संदीप कुमार जोन कार्यवाहक अध्यक्ष विद्युत मजदूर संगठन से बात करने पर उन्होंने भी काशी वासियों को होली की शुभकामना के साथ साथ देश के सबसे बड़े महापर्व पर अपने मौलिक अधिकार का सोच समझ कर प्रयोग करने और देश को एक अच्छी सरकार देने का आह्वाहन किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post