पार्श्वनाथ विद्यापीठ के द्वारा 'प्राकृत भाषा शिक्षण एवं प्रशिक्षण' विषयक 21 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

पार्श्वनाथ विद्यापीठ के द्वारा 'प्राकृत भाषा शिक्षण एवं प्रशिक्षण' विषयक 21 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्राकृत विद्या के प्रचार- प्रसार तथा इसके संवर्धन के लिये आयोजित किया गया है जिसमें देश के कोने कोने से प्राध्यापकगण तथा कुल 55 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागीगणों द्वारा 21 दिन तक प्राकृत के व्याकरण, साहित्य पर चर्चा परिचर्चा की जायेगी।

इस कार्यशाला का उद्घाटन समारोह शनिवार को पार्श्वनाथ विद्यापीट सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रो. जगतराम भट्टाचार्य, अध्यक्ष संस्कृत विभाग, विश्वभारती शान्तिनिकेतन, बोलपुर ने की तथा मुख्य अतिथि प्रोफेसर गोपबन्धु मिश्रा रहे।

प्रारम्भ में स्थानकवासी जैन परम्परा के सन्त आदर्श मुनि ने प्राकृत मंगलाचरण किया। कार्यशाला के निदेशक डॉ. प्रकाश पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्राकृत भाषा के इतिहास का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सह-निदेशक डाॅ. ओम प्रकाश सिंह ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post