छावनी क्षेत्र में आर्मी कैंटीन के पास कैंट थाने के फॉलोवर से मारपीट कर मोबाइल लूट में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । साथ ही घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा भी बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि दोस्त ने नया ऑटो खरीदा था। पार्टी के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था।
एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि आरोपी शिवपुर के कांशीराम आवास निवासी रवि कुमार और पांडेयपुर के नई बस्ती निवासी आदित्य कुमार को पीएनयू क्लब के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक दोस्त ने नया ऑटो खरीदा था, जिसके लिए सभी पार्टी मांग रहे थे। चार दोस्त 21 फरवरी . की रात ऑटो से कैंटोंनमेंट एरिया से गुजर रहे थे। रास्ते में कैंट थाने का 'फॉलोवर मोबाइल पर बात करते हुए साइकिल से जाता दिखा। ऑटो में रखे रॉड से वारकर उसे गिरा दिया और मोबाइल छीन लिया, उसके पास कैश नहीं मिला। इसके बाद सभी भाग गये।