कुछ क्षेत्रों की रजिस्ट्री रामनगर में होने के आदेश को लेकर के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी है अधिवक्ताओं की मांग है कि इस आदेश को वापस लिया जाए । अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा। दोनों बार के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता रजिस्ट्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जन विरोधी निर्णय लिया गया जिसमें भेलूपुर वार्ड के 21 मोहल्ले और नगवा वार्ड के एक मोहल्ले की रजिस्ट्री को रामनगर स्थानांतरित करने का शासनादेश आया यह सारे क्षेत्र बनारस तहसील से जुड़े हुए हैं उनकी रजिस्ट्री रामनगर ले जाने का आदेश समझ से परे है और हम इसी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं कि यह जन विरोधी आदेश है अधिवक्ता विरोधी आदेश है इसका स्थानांतरण गलत है और प्रासंगिक है इसे वापस लिया जाए।