सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, गठबंधन में भदोही से ललितेश पति त्रिपाठी के चुनाव लड़ने के आसार

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इससे पहले 31 उम्मीदवार पहले भी तय किए जा चुके हैं। लिस्ट में भदोही की लोकसभा सीट को टीएमसी को देने का ऐलान किया गया है। यहां से ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में उतरेंगे। 

उम्मीदवारों की लिस्ट में सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक, लालगंज से दरोगा सरोज को टिकट दिया है। दारोगा सरोज लालगंज से सांसद भी रह चुके हैं। ऐसे में सपा ने उन पर एक बार फिर से विश्वास जताया और लालगंज से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भदोही की लोकसभा सीट पार्टी ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल के लिए छोड़ दिया है। यहां से ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, ऐसे में अखिलेश यादव ने टीएमसी को यूपी में एक सीट देने का फैसला किया है। इस एक सीट को लेकर काफी दिनों से अखिलेश यादव और टीएमसी के बीच में चर्चा भी चल रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post