सिगरा थाना पुलिस ने लूट की घटना में लिप्त दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना सिगरा पुलिस द्वारा लूट की घटना मे लिप्त दो अभियुक्तों को गया। उनके पास से लूट के 11 मोबाइल फोन करीब 1.6 लाख रूपया व चोरी की एक मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद हुई। सिगरा पुलिस ने मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक रावत व गौरव भारती को सिगरा स्टेडियम के पीछे से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 0062/2024 घारा 0392 भा0द0वि0 थाना सिगरा व मु0अ0सं0 0092/2024 थाना 379 भा०द०वि० थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण दीपक रावत उर्फ मंगल पुत्र विनोद रावत नि०- म0न0 D 59/204 योगनगर कालोनी, गांधी चबूतरा शिवपुरना थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र-20 वर्ष व गौरव भारती पुत्र स्व० धर्मेंद्र कुमार नि०-म०न० B38/108 निवेदिता स्कूल, मोतीझील थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष को सिगरा स्टेडियम के पीछे से गिरफ्तार किया गया। 

उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। सूचना मिली कि दिनांक 14/03/2024 को समय लगभग 10.30 PM ए०जी०आर० मारुती शोरुम के सामने नरसिंह अपार्टमेन्ट के गेट पर आवेदक की पत्नी मोनिका खड़ी थी तभी दो बाईक सवार लोग KTM (Duke) Bike ओरेन्ज कलर से आये आवेदक की पत्नी से जबरदस्ती मोबाइल छिनकर रथयात्रा की तरफ भागे। जिस मोबाइल का IMEI No-352929086260431 और मोबाइल नं 7388317890 लगा था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि थाना सिगरा व थाना भेलूपुर से पहले भी जेल जा चुके है। तथा कडाई से पूछने पर बता रहे हैं कि स्पेलेण्डर मोटर साइकिल को हम लोगों ने भेलूपुर से चोरी की है जो आप लोगों ने बरामद कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post