कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने वाराणसी से कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है इस घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रथम काशी आगमन पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
ढोल नगाड़ों की धुन के बीच पुष्प वर्षा कर और उनका माल्यार्पण करते हुए सभी ने उनका स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया । बता दे कि बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके आवास तक जोरदार स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया।
कांग्रेस ने शनिवार रात अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में नौ उम्मीदवार यूपी के हैं। इसमें वाराणसी से पार्टी ने अजय राय को मौका दिया है। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होना है।
Tags
Trending