आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने अस्सी घाट एवं तुलसी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नमामि गंगे परियोजना के लक्ष्य को केंद्रित करके गंगा घाट की सफाई करने हेतु सोमवार को आर्य महिला पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 'ए' और इकाई 'डी' के द्वारा अस्सी घाट एवं तुलसी घाट पर स्वयं सेविकाओं ने सफाई कर जन जागरूकता अभियान चलाया।

कार्यक्रम मे गंगा सफाई अभियान के तहत जन जागरूकता लाने के लिए विभिन्न नारे लगाए गए। स्वयं सेविकाओं ने झाडू लगा कर दोनों घाटों के परिसर को साफ किया। उस समय घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को साबुन, शैम्पू, प्लास्टिक व थर्मोकोल को गंगा में न डालने की अपील की। 

सफाई अभियान के उपरांत सभी सेविकाएं एक जगह एकत्रित हुई और गंगा निर्मलीकरण विषय पर स्लोगन तथा कविताएं सुनाई। स्वयं सेविकाओं ने गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में 200 छात्राएं उपस्थित रही। इकाई 'ए' का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वप्ना बंदोपाध्याय और इकाई 'डी' का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गुप्ता ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post