काशी में माता गौरा के गौना के साथ होली का प्रारंभ हो गया है। हरिश्चंद्र घाट व मणिकर्णिका घाट पर भी लोगों ने जमकर चिता भस्म की होली खेली। होली का उल्लास चारों तरफ काशी में देखने को मिल रहा है। वही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी जगह-जगह छात्राएं जमकर होली खेल रहे हैं। कॉलेजों से लेकर स्कूलों और विभिन्न समितियों द्वारा होली उत्सव आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में बीएचयू के मधुबन में होली उत्सव मनाया गया। छात्रों ने होली उत्सव में एक-दूसरे को रंग लागाने के साथ ही खूब मस्ती की। भोजपुरी गानों पर छात्र छात्रों ने जमकर ठुमके लगाए। छात्रों ने हर्बल के साथ ही विभिन्न तरह के रंग और गुलाल से होली खेली। इसमें लाल, हरा, गुलाबी रंग के गुलाल के साथ ही पक्का कलर भी शामिल । होली का आयोजन संस्कृत विद्याधन विज्ञान संकाय से भी छात्रों ने डीजे के धुन पर होली गीतों पर नाचते गाते निकले।
मधुबन पार्क में बीए, बीकॉम, एलएलबी समेत अन्य विभाग के छात्र व छात्राएं शामिल हुए। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालय विश्वविद्यालय से छात्राएं भी मधुबन में होली खेलने पहुंचीं। इसके साथ ही इस पल को छात्रों ने कैमरे में भी कैद किया। उन्होंने सेल्फीबाजी के साथ रील भी बनाए। कार्यक्रम के दौरान छात्र एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे, तो वही छात्राएं जम के ठुमके लगाई।