काशी सहित आसपास के जनपदों में मौसम बदल गया है। बदले मौसम के कारण आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। लगभग 10:00 बजे गरज चमक के साथ तेज बारिश प्रारंभ हो गई । बारिश होने के कारण आने जाने वाले राहगीर बारिश से बचने के लिए छिपते हुए नजर आए। इसी बीच थोड़ी ओलावृष्टि भी हुई ।
बारिश होने के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है। मौसम विभाग ने आज और कल बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया था। पिछले कई दिनों से मौसम साफ था और अच्छी धूप खिल रही थी। इसकी वजह से तापमान 30 डिग्री के पार था, लेकिन मौसम बदलते ही तापमान भी तेजी से लुढ़का है। वाराणसी का तापमान बुधवार को 23 डिग्री के आसपास रहा।
सुबह के वक्त हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटा रही। ह्यूमिडिटी की मात्रा 80 फीसदी के आसपास रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पुरवा व पछुआ हवा के मिलने की वजह से बारिश हो रही है। बारिश होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में भी काफी समस्याएं उत्पन्न हुई वह कुछ लोग गिरते हुए तो कुछ लोग छाता लगाकर जाते हुए दिखाई दिए।