मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर पंचायत भवन के समीप किराए के मकान में रहनेवाले बृजेश पांडेय की 30 वर्षीय पत्नी सोनी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय पति मजदूरी करने गया । जबकि बच्चे कमरे के बाहर खेल रहे । गहमर (गाजीपुर) का बृजेश पांडेय परिवार के साथ चांदपुर में श्यामदेव पटेल के घर में किराये पर रहता है।
वह मजदूरी के लिए निकल गया पत्नी सोनी ने मकान मालकिन की बहू का मोबाइल मांगा और किसी से बात करते हुए कमरे में चली गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद बच्चे दरवाजा पीटने लगे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालिक के परिजन पहुंचे और खिड़की से देखा तो सोनी फंदे पर लटकी मिली।
सूचना पर मंडुवाडीह पुलिस पहुंची और शव फंदे से उतरवाया। सूचना पर पति और सोनभद्र के पन्नूगंज स्थित मायके से परिजन पहुंचे। मड़ौली चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खुदकुशी की वजह तलाशी जा रही है।