डीएस रिसर्च सेंटर में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

आयुष्मान भव: अभियान अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविन्द्रपुरी स्थित डीएस रिसर्च सेंटर में किया गया। अपने फोटो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आकर्षित करने वाले संस्था के ब्रांडिंग हेड विनय त्रिपाठी ने युवाओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया सुबह से ही लोग रक्तदान करने के लिए केंद्र पर पहुंचे। विनय त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान की बहुत आवश्कता अस्पतालों में होती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि जो लोग रक्तदान नहीं करते, वह भी इस नेक कार्य के लिए आगे आएं। 

विनय त्रिपाठी ने कहा कि डीएस रिसर्च सेंटर के संस्थापक उमाशंकर त्रिपाठी के पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा सेंटर 50 वर्षों से अधिक समय से आयुर्वेद पद्धति द्वारा कैंसर रोगियों का इलाज करता है। संस्था द्वारा रोगियों को बेहतर उपचार और उनके मदद के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और उसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post