प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल न होने पर दी कार्यक्रम की अनुमति
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा महाकुंभ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के शामिल होने को लेकर विद्यापीठ प्रशासन व छात्रों में जमकर जिच हुई। जिसके बाद आक्रोशित छात्रों में कालेज परिसर के जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।
बताया जाता है कि राष्ट्रवादी छात्र सभा और समाजवादी छात्र सभा द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ ही पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था। इस बीच विद्यापीठ प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी। जिसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कुलपति का घेराव कर दिया। नाराज छात्रों के आक्रोश को देखते हुए बाद में विद्यापीठ प्रशासन ने छात्र संघ अध्यक्ष के इस लिखित आश्वासन पर की इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय नहीं शामिल होंगे के बाद कार्यक्रम की अनुमति दी। जिसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि छात्रों के कार्यक्रम को भी राजनैतिक रंग देकर विद्यापीठ प्रशासन सरकार के मंशानुरूप कार्य कर रही है, जो कहीं से उचित नहीं है।