नारकोटिक्स के विरूद्ध पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का लगातार अभियान जारी है। सिगरा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.6 किग्रा गांजा, 500 नगदी और मोटर साइकिल बरामद किया है। घटना का खुलासा थाना सिगरा पर आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार और एसीपी चेतगंज नीतू (आईपीएस) ने किया।
डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सिगरा पुलिस ने सलारपुर (सारनाथ) निवासी विनोद यादव को पुलिस सहायता केन्द्र अमूल डेयरी के आगे से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। बाइक पर बोरे में भरकर विनोद गांजा लेकर कही जा रहा था। चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। डीसीपी ने बताया कि अभी इसका अपराधिक इतिहास सामने नहीं आया। सर्विलांस और पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी। यदि इसका कोई गैंग होगा तो उस पर भी कार्य होगा। बताया कि यह नगर निगम पुलिस चौकी के पीछे रहकर यह काम करता था। पुलिस अभी इस बात का पता लगा रही है कि यह इतनी भारी मात्रा में कहा से गांजा लाता था और कहा खपाता था। पुलिस पूछताछ में विनोद ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वह गांजा की पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था।