वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर गांव में 1 युवक पहली पत्नी के रहते हुए 2 शादी कर लिया। 5 साल पहले मारपीट कर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया, फिर कुछ सालों के बाद पति ने चोरी छिपे दूसरी शादी रचा लिया।
इसकी जानकारी होने पर पीड़ित विवाहिता ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने बड़ागांव पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसके सापेक्ष में स्थानीय पुलिस सोमवार को देर शाम आरोपित पति एवं सास, ससुर के विरुद्ध प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
आये दिन करते हैं प्रताड़ित
प्रार्थना पत्र में पीड़िता पिंकी पटेल पुत्री हृदय शंकर पटेल निवासिनी सारनाथ पहड़िया ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 2006 में बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइराजपुर गांव निवासी लालता पटेल के पुत्र संजय पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी से एक पुत्र हुआ जो इस समय 17 वर्ष का है। पुत्र के पैदा होने के बाद भी पति और ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को आये दिन मारते पीटते प्रताड़ित करते रहते थे।आज से पांच वर्ष पहले पति ने अपनी पत्नी को बच्चे के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से महिला अपने बेटे के साथ मायके में रह रही है इस बीच 20 अप्रैल 2024 को उसका पति चोरी छिपे दूसरी शादी कर लिया।