श्री गवरजा माता उत्सव समिति की ओर से श्री काशी गौशाला से मां गणगौर की निकाली गई शोभायात्रा

श्री गवरजा माता उत्सव समिति के तत्वावधान में गोलघर स्थित श्री काशी गोशाला से मां गणगौर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सम्पूर्ण राजस्थानी समाज सहित आम जनमानस शामिल हुआ। शोभायात्रा बुलानाला, नीचीबाग,चौक, बांसफाटक,गोदौलिया,गिरिजाघर होते हुए लक्सा रोड लक्ष्मी कुंड स्थित श्याम मंदिर पहुंची। 

जहां पर पहले से उपस्थित राजस्थानी एवं हरियाणवी समाज की महिलाओ एवं कन्याओं द्वारा मां गणगौर की विधिवत पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात अपने-अपने घरों में पूजी गई गणगौर को लक्ष्मीकुंड स्थित तालाब में विसर्जित किया गया।ढोल नगाड़ों के साथ बैंड बाजे पर धार्मिक धुन के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ऊंट पर सवार भगवान शिव और माता पार्वती की मनोरम झांकी लोगों का मन मोह रहे थे। शोभायात्रा के रास्ते में हरियाणवी तथा राजस्थानी समाज द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की जा रही थी। 

लोगों द्वारा मां गणगौर की आरती उतारी गई।समिति के प्रचार मंत्री गौरव राठी ने गणगौर माता के पूजन के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिलाएं व कन्याओं द्वारा होली के दिन से 15 दिन तक लगातार घरों में मां गणगौर की पूजा अर्चना की जाती है। गवरजा माता की भव्य शोभायात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल एवम महापौर अशोक तिवारी शामिल हुए और गोदौलिया चौराहे पर माता की आरती उतारकर पूजन अर्चन किया। शोभायात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज एवं मंत्री पवन कुमार अग्रवाल ने किया. शोभायात्रा में मुख्य रूप से विरेन्द्र भूरारिया,प्रमोद बजाज, नवरतन राठी,शंकरलाल सोमानी,संजीव शाह इत्यादि लोग शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post