त्योहारों व लोकसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने किया पैदल गश्त

त्योहारो व लोकसभा चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड में है। शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर उतरे। पुलिस अधिकारियों ने चेतगंज से गोदौलिया, दालमंडी व इससे लगायत क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में नजर बनाए रखी।

साथ ही त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का सन्देश भी दिया। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। डीसीपी काशी ज़ोन प्रमोद कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त किया है। समस्त चौकी प्रभारियों को गैंगस्टरों पर नजर रखने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही समस्त असलहाधारकों को असलहे जमा कराने के निर्देश दिए गये हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post