विश्वनाथ धाम में कमाई के सारे रिकॉर्ड हुए ध्वस्त, मार्च महीने में चढ़ा 11 करोड़ का चढ़ावा

बाबा विश्वनाथ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। इस मार्च के महीने में करीब सवा 11 करोड़ रुपए की आय हुई है। ये एक नया रिकॉर्ड है। पिछले साल मार्च से डेढ़ गुना ज्यादा है। वहीं, इससे पहले एक महीने में सबसे ज्यादा कमाई पिछले साल सावन पर जुलाई महीने में हुई थी। जो कि सावन का पहला महीना था। उस दौरान, बाबा विश्वनाथ की कमाई 8 करोड़ 11 लाख रुपए हुई थी। वहीं, पिछले साल मार्च की इनकम करीब साढ़े 7 करोड़ रुपए थी। बता दें कि इस साल मार्च महीने ने बाबा दरबार में पहली बार 95 लाख से ज्यादा शिव भक्तों ने मत्थे टेके थे। भक्तों की ये संख्या ने भी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसी तरह से कमाई का भी रिकॉर्ड टूट गया है।‌ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के शिवभक्त रोज-रोज नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। 

ताजा आंकड़ा देखकर हर कोई हैरान है। इसके पीछे भक्तों की बढ़ी संख्या के साथ ही सुगम टिकट भी एक बड़ी वजह है। भक्तों ने टिकट लेकर बकायदा प्रोटोकॉल के तहत दर्शन पूजन के रास्ते को चुना है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में मार्च महीने की इनकम ने सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। मार्च महीने के 31 दिनों में बाबा विश्वनाथ की कुल कमाई 11 करोड़ 14 लाख 62 हजार 600 रुपए हुई है। ऑनलाइन चढ़ावा 7 करोड़ 13 लाख 88 हजार 216 रुपए मिले हैं। वहीं, कैश में 3 करोड़ 69 लाख 35 हजार 439 रुपए मिले हैं। बाकी दूसरे सोर्सेज से 31 लाख 39 हजार रुपए मिले हैं।कॉरिडोर के बाद हर साल 100 करोड़ की कमाई हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post