काशी आये कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने मीडिया से की बातचीत

वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः एक बार सरकार बनने जा रही है, इंडिया गठबंधन पूरी तरह से पराजित होगा क्योंकि जनता मोदी जी के विजन को लेकर इस बार मतदान कर रही है, दो चरण में मतदान प्रतिशत कम होने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धूप की वजह से मतदान कम हुआ है और वही इंडिया गठबंधन की उदासीनता भी वजह हो सकती है ।

हालांकि हमारे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और जनता ने हमें वोट दिया है, उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीट जीतने का दावा कैबिनेट मंत्री ने किया है वहीं घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने जिस तरह से धमकी भरा बयान दिया था और वह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था उसके जवाब में कैबिनेट मंत्री बचते हुए नजर आए । 




Post a Comment

Previous Post Next Post