जम्मू-कश्मीर के सोपोर स्थित नौपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में गुरुवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इसमें दो जवान भी घायल हुए। मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक के कंधे में भी गोली लगी। उसे इलाज के लिए सोपोर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नौपोरा के एक घर के अंदर आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसमें लश्कर कमांडर के फंसे होने की संभावना है। एनकाउंटर अभी भी जारी है।
Tags
Trending