लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर मतदान संपन्न

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर आज मतदान हुआ। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटें इनमें शामिल हैं।दूसरे चरण के तहत 61.4 फीसदी मतदान हुआ।

तो वही त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इसके बाद मणिपुर में 77.2 फीसदी वोट डाले गए हैं. छत्तीसगढ़ में 72.5 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल और असम में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। बाता दे कि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर मतदान खत्म हो गया। इसके बाद अगला चरण 7 मई को होगा फिर 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post