गोरखपुर संसद रविकिशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में रवि किशन शुक्ला पर आरोप लगाने वाली महिला, उसके पति, बेटी और बेटे के साथ सपा पदाधिकारी व एक यूट्यूबर पर FIR दर्ज कराई है।
लोकसभा चुनावों से पहले गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन विवादों में हैं। दरअसल एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद रवि किशन की पत्नी ने आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई है। रवि किशन की पत्नी उनके बचाव में उतरी हैं। खबर है कि रवि किशन पर आरोप लगाने की साजिश में सपा नेता का हाथ है। रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है। रवि किशन की पत्नी ने पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है।
Tags
Trending