11वें देवाकान कान्फ्रेंस में पूरे देश के प्रसिद्ध मानसिक चिकित्सक आगामी 7 अप्रैल को हेरिटेज पैलेस में शिरकत करेंगे। ये जानकारी देवा फांउडेशन के चेयरमैन डॉ वेणुगोपाल झवर, टस्टी देवा फाउंडेशन डा मोहनी झवर ने पत्रकारों को दी। डॉ वेणु गोपाल झवर ने बताया कि इस कान्फेंस में आठ अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर वृस्तृत चर्चा हुई। ये सारे विषय ऐसे है जो कि समाज के हर वर्ग से संबंध रखते है।
डॉ झवर ने बताया कि खराब मानसिक स्वास्थ्य से मधुमेह अथवा मधुमेह के कारण से उत्पन्न होने वाली समस्या के उपर चर्चा होगी। उसी प्रकार अकेलापन एक वैश्विक समस्या है। डॉ झवर ने बताया कि अकेलेपन से सिर्फ विभिन्न प्रकार के मानसिक समस्या उत्पन्न होती है और नाना प्रकार की शारिरीक समस्याएं भी होती है। भारतवर्ष में 90 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है, एवं 50 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। इसका अत्याधिक इस्तेमाल आज लत का रूप ले चुका है। इसके दुष्परिणामों एवं इलाज के उपर भी चर्चा होगी।