मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी के लिए गठित न्यायिक जांच कमेटी और मजिस्ट्रेट जांच में आई तेजी

मुख़्तार अंसारी की न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गयी है। मंडल कारागार में जेलर, डिप्टी जेलर, अन्य से पूछताछ हुई । न्यायिक मजिस्ट्रेट,एसडीएम ने लोगों से पूछताछ की । वही मुख़्तार अंसारी की बैरक की वीडियो ग्राफी करायी गई। मुख़्तार को कब उल्टी हुई कब हार्ट अटैक आया ये पूछा गया। 

मुख्तार को देने वाली दवाओं को लेकर भी जानकारी ली गई। बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई, इसकी जांच के लिए गठित न्यायिक जांच कमेटी और मैजिस्ट्रेट जांच में तेजी आ गई है। एमपी एमएलए कोर्ट की न्यायिक मैजिस्ट्रेट गरिमा सिंह और एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने जेलर और डिप्टी जेलर समेत 14 कर्मियों से मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़े कई सवाल किए। इन सवालों के जवाब बयान के रूप में दर्ज किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post