वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काशी में दक्षिण भारतीयों के धर्मशाला निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को वाराणसी पहुंचीं और दक्षिण भारतीयों की धर्मशाला का शिलान्‍यास किया। उन्‍होंने सिगरा में श्रीकाशी नाटिकोटि क्षेत्रम सोसाइटी द्वारा बनाए जा रहे 135 कमरों की दस मंजिल की धर्मशाला की नींव रखी और बताया कि इससे काशी आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस धर्मशाला का निर्माण 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस पर 40 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। यहां ठहरने वालों को कोई किराया नहीं देना होगा। 

श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार दान दे सकेंगे। पिछले 200 वर्षों से श्रीकाशी नाटिकोटि क्षेत्रम सोसाइटी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की तीनों पहर की आरती की जिम्मेदारी संभाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post