बड़ी शीतला माता माॅंई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह हुआ प्रारंभ, माँ के अलौकिक श्रृंगार सहित हुई विराट आरती

दशाश्वमेध घाट स्थित सप्तमात्रिका सिद्धपीठ श्री बड़ी शीतला माता माँई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह की पहली निशा माँ शीतला का भव्य वार्षिक श्रृंगार भव्य भक्ति संगीत गायन वादन नृत्य ,स्तुति पूजा पाठ भव्य विराट आरती के साथ प्रारंभ हुआ, देर रात्री चतुर्दशी तिथि को माँ शीतला का सिंगार गंगाजल ,गुलाब जल और पंचामृत से स्नान चंदन लेपन कराते हुए नुतनावस्त्राभुषण से पं पुरुषोत्तम पांडे पं अविनाश पाण्डेय ने अलंकृत किया ।

महंत परिवार ने गंगा स्नान पूजन करने के बाद मंदिर प्रवेश किया ।ग्यारह किलो कपूर ,सैकड़ो घीव दीपों की भव्य वार्षिक विराट आरती महंत शिव प्रसाद पांडे ने की । 

भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दूबे के संयोजन में पांच दिवसीय संगीत समारोह का शुभारंभ गायन वादन नृत्य के साथ हुआ महेंद्र प्रसन्ना दुर्गा प्रसन्ना व साथी कलाकारों ने शहनाई गीत की धुन बजाते हुए मां के चरणों में हाजिरी लगाई।

पं माता प्रसाद मिश्र, पं रूद्र शंकर मिश्र पिता पुत्र की युगल जोड़ी ने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। साहित्यकार अरविंद मिश्रा शांत ने शिव शक्ति का बखान करते हुए शिव को आज पत्र लिखूंगा... भोजपुरी की लोक गायिका और नायिका शैलबाला वाराणसी की भजन गायिका दिव्या दुबे ने अपने सधे अंदाज में सरगम और अलाप ले करके संगीत की बारीकियो के साथ हाजिरी लगाइ। सुमन अग्रहरि रंजना राय खुशबू ने भी भजन सुनाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post