बाहुबली धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं। बुधवार को जेल से निकलते ही उन्होंने कहा- फर्जी मुकदमे में सजा हुई थी, हाईकोर्ट ने मुझे बेल दी है। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, सीधे अपने क्षेत्र में प्रचार करने जाऊंगा।
4 दिन पहले उन्हें बरेली जेल में शिफ्ट किया गया था। उसी दिन धनंजय को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत भी दे दी थी। कोर्ट का यह फैसला तब आया था, जब जौनपुर पुलिस धनंजय को लेकर बरेली के लिए निकल चुकी थी। रास्ते में ही थे, तभी उनकी जमानत की खबर आ गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने धनंजय की 7 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
इंजीनियर अभिनव सिंघल अपहरण कांड, 7 साल की सजा
धनंजय को इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण-रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने 6 मार्च को 7 साल की सजा सुनाई थी। नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह और उनके साथियों के खिलाफ रंगदारी, अपहरण की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इंजीनियर ने कहा था कि धनंजय अपने साथी विक्रम के साथ पिस्टल लेकर आए और जबरन रंगदारी मांगी।