जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान मंगलवार सुबह युवक की ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई। 32 वर्षीय दीपक गुप्ता 10 वर्षों से जिम कर रहे थे और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते थे। डॉक्टर ने आशंका जताई है कि हार्ट का आकार बढ़ जाने के कारण इस तरह की समस्या होती है।
चेतगंज निवासी दीपक गुप्ता रोज की तरह सुबह साढ़े नौ बजे जिम पहुंचे और एक्सरसाइज शुरू किया। जिम में उपस्थित अन्य साथियों ने बताया कि दीपक के सिर में अचानक तेज दर्द हुआ और गिरकर तड़पने लगे। दोस्त शिवम यादव उन्हें लेकर महमूरगंज स्थित गैलेक्सी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहां डॉक्टरों ने बताया कि दीपक की मौत हो चुकी है। दीपक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे।हालांकि, बीते कुछ दिनों से वह काफी चुप रहने लगे थे। परिजनों ने शाम को मणिकर्णिका घाट पर दीपक की अंत्येष्टि कर दी। दीपक के परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। मंडलीय अस्पताल के डॉक्टर शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि दिल का आकार बढ़ जाने के कारण ऐसा हो सकता है। कम उम्र में यह समस्या होने का खतरा अधिक होता है।