वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का जीआरपी अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, गुड वर्क करने वाले जीआरपी जवानों को पुरस्कृत करने का किया ऐलान

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी अधीक्षक लखनऊ अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया । इसके साथ ही शस्त्र गृह, बैरक सहित जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। 

उन्होंने पर्यटकों को लेकर के जीआरपी जवानों को निर्देश दिए। पर्यटकों और रेल यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा। महत्वपूर्ण ट्रेनों में सशस्त्र स्कॉट की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। 

लोकसभा चुनाव को लेकर जीआरपी के जवानों से अधीक्षक ने संवाद किया। बताया कि पर्यटकों और यात्रियों से जीआरपी के जवानों द्वारा शालीन व्यवहार के लिए शॉर्ट कोर्स करवाया जाता है। गुड वर्क करने वाले जीआरपी जवानों को उन्होंने पुरस्कृत करने का ऐलान किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post