प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री माँ शीतला नवयुवक सेवा समिति के तत्वावधान में चैत्र मास की एकादशी तिथि पर काशीपुरा स्थित मंदिर में माँ शीतला का भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया।
माता के श्रृंगार आयोजन में भारी संख्या में महिलायें, पुरुष एवं बच्चों ने दर्शन कर माँ का प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी अम्बरीश सिंह "भोला" मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस आयोजन में मुख्यरूप से समिति के अध्यक्ष रतन कसेरा एवं महामंत्री आकाश क्षत्रिय व समिति के संरक्षकगण रामजी कसेरा, ओमप्रकाश कसेरा, अरूण कसेरा व कसेरा समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे।