स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की बनपुरवां शाखा मे भारतीय व्यंजनों की लगी प्रदर्शनी

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में आज रक्तदान के शिविर के साथ साथ बच्चों द्वारा भारतीय व्यंजनों की एक विशाल प्रदर्शनी लगायी गयी। पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अन्तर्गत आज स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के सभागार में अनेक भारतीय व्यंजनों की एक कार्यशाला तथा प्रदर्शनी लगायी गयी। 

जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतीचि प्राची, उत्तर-दक्षिण प्रान्तों में प्रयुक्त व्यंजनों को बच्चों ने तैयार कर, उन्हें प्रस्तुत किया और लोगों ने उसका लुत्फ भी उठाया। प्रदर्शनी में बिहार का बाटी चोखा, राजस्थान का चुर्मा, बंगाल का रसगुल्ला, उत्तर पूर्व प्रान्तों का मोमोज, लस्सी, बनाना शेक, इत्यादि पेय पदार्थो के साथ समोसा, पूरी कचौरी, जलेबी इत्यादि की उपस्थिति से सभागार को सुगन्धित और स्वादिष्ट बना दिया। 

प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरान्त प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द और प्राचार्य डॉ अजय कुमार चौबे ने बच्चों एवं अभिभावकों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक पूर्व ले० एम०एस०यादव, शशिकान्त शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संयोजन सामाजिक विज्ञान अध्यापिका फूलकुमारी यादव ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post