यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम घोषित, शत प्रतिशत परिणाम देख छात्राओ के चेहरे खुशी से खिले

शनिवार का दिन यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वालों के लिए खास रहा,क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गए। सुबह से ही छात्र-छात्राओं के मन मे रिजल्ट को लेकर कई विचार रहे। 

रिजल्ट घोषित होने से पूर्व छात्र छात्राएं अपने-अपने विद्यालय पहुंचे और वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का क्रम शुरू हुआ जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई सभी ने कम से अपने-अपने रोल नंबर डाले और उनके साल भर की मेहनत का परिणाम उनके सामने रहा। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए।

वहीं हाई स्कूल एव इंटर का शत प्रतिशत रिजल्ट देख छात्राएं झूम उठी हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रियंका तिवारी ने मिष्ठान खिलाकर छात्राओं को आशीर्वाद दिया। उनके उज्वल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्या ने छात्राओं को अपने हाथ से मिष्ठान खिलाया और निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली इन छात्रों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।


Post a Comment

Previous Post Next Post