करौंदी चौराहे पर सैकड़ो साल पुराना बरगद का पेड़ अचानक गिरा, यातायात हुआ बाधित

चितईपुर थाना अंतर्गत करौंदी चौराहे पर लगभग सैकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ सड़क पर अचानक से गिर गया। जिससे कि वहां पर यातायात बाधित हो गया और करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक बसों कारों की लंबी कतार लग गई। जिसमें स्कूल की बसें लगभग 20 से 25 मिनट खड़ी रही और इस चिलचिलाती धूप में बच्चे पसीने से तर बतर दिखे। 

वही स्थानीय निवासी प्रद्युम यादव ने बतलाया कि हम लोगों ने इसकी कंप्लेंट नगर निगम में करीब महीना भर पहले किया हुआ था कि यह पेड़ गिरने वाला है लेकिन नगर निगम में कोई भी सुनवाई नहीं की और अभी भी गाड़ी आकर यहां पर खड़ी है लेकिन नगर निगम के लोग नहीं दिख रहे हैं उन्होंने बताया कि नगर निगम को अपनी तरफ से जल्द से जल्द ऐसी चीज पर कार्रवाई करनी चाहिए अगर वह लोग पहले से ऐसी कार्रवाई किए होते तो आज इस चीज का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने बताया कि इस पेड़ के गिरने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post