वरिष्ठ रचनाकार पं.भोलानाथ त्रिपाठी के जन्मदिन पर कवि गोष्ठी हुई आयोजित

जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में रामकटोरा स्थित अन्नपूर्णा सभागार में वरिष्ठ रचनाकार पं० भोलानाथ त्रिपाठी विह्वल का ८० वां जन्मदिन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं समाज सेवी एस पी श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में केक काटकर हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । 

इस अवसर नगर के समाज सेवी व रचनाकर उपस्थित होकर विह्वल जी के शतायु होने की मंगल कामना काव्यपाठ के दौरान किया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय ने माल्यार्पण व अंग वस्त्रम भेंट कर उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना के साथ निरंतर प्रगति करें व साहित्य के माध्यम से देश सेवा करते रहने की अपील की । सभागार तालियों से गुंजायमान होता रहा । काव्य पाठ के क्रम में कवि सिद्धनाथ शर्मा के सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुआ , कवि विमल बिहारी कवि संतोष प्रीत ने अपनी रचनाएँ सुनाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post