संतमत अनुयायी गड़वा घाट आश्रम परिसर में मुख्य अतिथि सीडीओ वाराणसी हिमांशु नागपाल ने संतो , सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के सदस्यों एवं वनिता विश्रम क्लब के सदस्याओं, को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाकर गो पूजन किया।
तथा एक वृहद रैली निकालकर मतदाता जागरूकता हेतु जन-जन को जागरुक कर प्रेरित किया गया.जिसकी अध्यक्षता गंगा हरितीमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने किया तथा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दिए ।
सीडीओ ने आश्रम के गौशाला में गो पूजन करके आश्रम के गंगा घाट पर निर्माणाधीन घाट एवं आश्रम द्वारा संरक्षित गंगा वन का निरीक्षण किया। इन्होंने परिसर में ही रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
Tags
Trending