रामकटोरा आवासीय क्षेत्र होने के बावजूद ट्रांसपोर्टर द्वारा किया गया कब्जा

चेतगंज थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर रामकटोरा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आवास से हैप्पी मॉडल स्कूल के आगे तक आवासीय क्षेत्र होने के बावजूद ट्रांसपोर्टरो द्वारा अवैध रूप से रोड पर कब्जा कर अपना सामान रोड पर ही बेतरतीब ढंग से रखा जाता है ।  

इसी कड़ी में जब यहां के स्थानीय निवासि अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया  कि अभी कुछ वर्ष पूर्व यहां एक बहुत बड़ी दुर्घटना घटना घटी थी जिसमे यहां में रखें ट्रांसपोर्ट में रखें जहरीले केमिकल के दो ड्रमो में विस्फोट हो गया था जिससे आसपास क्षेत्र में जहरीला धुआं से लोगों का दम घुटने लगा था ट्रांसपोर्टर द्वारा बताया गया कि 10 ड्रम केमिकल है जिसमें सोडियम हाइड्रो सल्फाइड केमिकल रखा था जिसमे विस्फोट के बाद दो ड्रमो में आग लग गई थी तब सूचना पाकर फायर बिग्रेड वाले ऑपरेशन ब्रिथिंग सूट पहन कर किसी तरह जहरीले धुएं और  आग पर काबू पाए थे और लोगों को घरों से विस्थापित भी किया गया था ।आगे आने वाले समय में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना ना हो जिससे कि जनता को जान माल का नुकसान हो शैलेंद्र सिंह ने कहा की शासन प्रशासन से यही गुहार है कि जितनी जल्द जल्द हो इस चीज पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post