मलेशिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर हवा में आपस में टकराकर क्रैश हो गये जिससे 10 लोगों की मौत हो गई।
मलेशियाई नेवी का हादसे को लेकर बयान सामने आया है. उनकी ओर से बताया गया कि रॉयल मलेशियन नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वे सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार सुबह 9.30 बजे पेराक में लुमुट नेवल बेस पर हुआ।
Tags
Trending