बरेका के वेतन अनुभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ कर्मचारी परिषद के दो नेताओ द्वारा मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल मंगलवार को बरेका के वेतन अनुभाग में मुख्य कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे लगभग 11:00 बजे डिपो स्टोर के कर्मचारी परिषद सदस्य संतोष कुमार यादव कर्मचारी संख्या 18247 लिफ्ट चालक के साथ सुनील कुमार सिंह कर्मचारी संख्या 18767 हेल्पर डिपो दोनों लोग आए और ट्यूशन फीस को लेकर ऑफिस में कहां सुनी के बाद गाली गलौज करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि उस समय मैं इन दोनों लोगों को शांत रहते हुए कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा । उन दोनों ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि बाहर निकलो तो तुमको देख लेंगे। इसके पश्चात जब मैं लंच के लिए दोपहर में 1:00 अपने रेलवे आवास पर जा रहा था उसी समय भुल्लनपुर स्टेशन के सामने दोनों लोग मेरी चलती बाइक को मेरा कॉलर पकड़ कर रोक लिया और मारपीट करना शुरू कर दिए। दोनों काफी भद्दी गालियां दे रहे थे और मेरे गाल पर कई बार थप्पड़ और जूते से दोनों ने काफी मारा और जान से मारने की धमकी देते रहे। मेरे साथ मेरे सहयोगी अरुण कुमार प्रजापति भी थे उन्होंने राहगीरों के साथ मिलकर बीच बचाव करके किसी तरह से उन लोगों से मुझे बचाया अन्यथा वे लोग मेरे साथ कुछ भी कर सकते थे और भविष्य में भी जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे मेरे भविष्य में भी इन लोगों से खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जब मेरे साथी एवं अन्य राहगीरों ने बीच बचाव करके छुडाया तो दोनों लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि किसी से कम्प्लेन किया तो तुम्हे जान से मार देगें। उपरोक्त घटना की जानकारी मैंने बरेका प्रशासन को दे दिया साथ ही बरेका पुलिस चौकी मे भी शिकायत की गयी है।