मेनका गांधी ने अपने पुत्र वरुण के राजनीतिक भविष्य पर जताया विश्वास

कभी सीट बदलने तो कभी टिकट कटने, इसके बाद पुत्र वरुण के राजनीतिक भविष्य पर संकट। उनके अगले कदम को लेकर कई सवाल। मां-बेटा भाजपा में रहेंगे या किसी और दल में जाएंगे। इस तरह के अनगिनत प्रश्न और कयासों के दौर के बाद भाजपा ने सांसद मेनका गांधी को दोबारा सुलतानपुर सीट प्रत्याशी घोषित किया तो वद चुनाव मैदान में आ डटीं। वह एक-एक दिन में दस से अधिक नुक्कड़ सभाएं और जनता से सीधे संवाद कर समर्थन मांग रही हैं। 

वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य पर मां होने के नाते आप क्या सोच रही हैं के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे गर्व है बेटे पर जो तीन बार सांसद रहा। वह भी लाखों वोटों से चुनाव जीतकर। चुनाव क्षेत्र में उसे बहुत प्यार मिला। मुझे नहीं मालूम कि वह अपनी जिंदगी के लिए क्या करेगा, लेकिन जो कुछ भी करेगा तो देशहित में करेगा। कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर किसी तरह की बातचीत पर सांसद ने कहा कि मैं भाजपा में हूं, तो इसी की बात। मेरे टिकट को लेकर किसी प्रकार की दुविधा नहीं थी। वरुण को पीलीभीत से टिकट न देने का फैसला पार्टी का है।

Post a Comment

Previous Post Next Post