कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर वाराणसी पहुंचे। अखिलेश यादव के गाजीपुर जाने को लेकर अनिल राजभर ने तंज कसा। समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं ने ऐसे नेताओं को पाला-पोसा बड़ा किया है।
अनिल राजभर ने कहा समाज देख रहा है, युवा देख रहा है, इस तरह के कार्यक्रमों से वो बेनकाब हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी वोट लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। बदायूं में शिवपाल ने मंच से मतदाताओं को धमकी देने का काम किया। आगे कहा कि समाजवादी पार्टी वोट के लिए गुंडई पर उतारू हो जाती है। समाज और जनता बड़ी और कड़ी सजा देगा उनके चेहरे और बेनकाब होंगे।