आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल में मेधावियों को किया गया सम्मानित

आर्य महिला नागरमल मुरारिका मॉडल स्कूल परिसर स्थित महर्षि ज्ञानानन्द सभागार में आयोजित श्रेष्ठता पुरस्कार सम्मान समारोह का शुभारम्भ आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के सदस्य प्रो. शम्मू उपाध्याय, डा. अनुराग दीक्षित, शम्भू नाथ चर्तवेदी, पूजा दीक्षित आदि ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। 

सर्वप्रथम आर्टिफिसियल इंटलीजेंस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर दुबई में होने वाले अन्तराष्टोय प्रतियागिता में सम्मिलित होने हेतु चयनित कक्षा 11 की छात्रा अनन्या मिश्रा एवं कक्षा 9आयुषी यादव एवं आर्टिफिसियल इंटलीजेंस के अध्यापक संदीप रंजन को स्मृति चिन्ह, मेडल, लैपटाप, एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी कक्षा के आऐजा साकिद को प्रथम, अब्दूस सलीम को द्वितीय एवं शिवाय सेठ को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया इसी प्रकार समस्त कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । वही श्रद्धा सिंह को स्टूडेंट आफ द इयर एवार्ड एवं अनन्या तिवारी को एकेडमिक एक्सलेंस एवार्ड प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन दीपा जोशी, निधि श्रीवास्वत ने किया। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय के सिनियर कोआर्डिनेटर रूद्र प्रताप सिंह, चित्रा मिश्रा, सपना सिंह, भाव्या शुक्ला आदि अध्यापक, अध्यापिका उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने समस्त बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post