प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरेली में रोड शो के दौरान पुलिस ने 292 रूम बुक कराए थे। बता दे की 15 लाख से अधिक खर्च आया था। किसी ने भी होटल का पैसा नहीं दिया। होटल एसोसिएशन ने लिखित शिकायत की है।
रूम चेक आउट करते समय पुलिसकर्मियों से मांगे पैसे, तो जवाब मिला कि पुलिस से नहीं लिए जाते कोई पैसे। खबर ये भी है कि खाना भी फ्री में खूब उड़ाया। अब इस बात को लेकर मामले में तूल पकड़ लिया है। लखनऊ तक इसकी गूंज पहुंची है। अफसर मामले को निपटने में लगे हैं अब होटल व्यापारियों की आपस की चैट भी वायरल हो रही है।पैसे मांगने पर पुलिस ने नहीं दिए और कहा पुलिस से पैसे कोई नहीं मांगता है। अब व्यापारियों ने कहा पैसा नहीं मिला तो हम प्रदर्शन करेंगे।
Tags
Trending