सुसवाही पंचायत भवन में लगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कैंप

सुसवाई वार्ड 39 के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए फॉर्म अप्लाई करने का कैंप लगाया गया! वार्ड पार्षद सुरेश पटेल ने कहा कि इससे गरीब तबको के लोग स्वालंबी बनेंगे और अपना कुछ रोजगार शुरू कर पाएंगे । हकदर्शक प्राइवेट लिमिटेड से आए अरुणेश कुमार ने बहुत से लोगों का फॉर्म अप्लाई किया। मुद्रा योजना के तहत सरकार 5 लाख तक का लोन छोटे दुकानदारों को अपना बिजनेस चलाने के लिए दे रही है । गंगामित्र धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को बढ़-चढ़कर सरकार के दिए जाने वाले सुविधा का लाभ उठाना चाहिए । 

मौके पर मौजुद IRO के फाउंडर मनोहर कुमार ने भी लोगों से कहा कि स्वरोजगार ही लोगों को बेरोजगारी से बाहर निकाल सकता है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे दुकानदारों को 5 लाख तक और जीएसटी रखने वाले दुकानदारों को 15 लाख तक का लोन सरकार देती है इसके लिए बस आधार कार्ड, पैन कार्ड का होना जरूरी है। कैम्प के दौरान 100 से ज्यादा लोगो ने फॉर्म अप्लाई किया ।वहीं प्रोग्राम के दौरान सुसुवाही वार्ड 39 के भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल,हकदर्शक प्राइवेट लिमिटेड से, अरुणेश कुमार,गंगामित्र धर्मेन्द्र पटेल,IRO के फाउंडर मनोहर कुमार,रामाश्रय, मिन्ता लाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post