शीतला माता संगीत समारोह के पांच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय शीतला महोत्सव के पांचवी और अंतिम निशा माता शीतला का भव्य श्रृंगार गायन वादन नृत्य के साथ मनाया गया । माता शीतला को पंचामृत स्नान कराकर षोडशोपचार विधि से पूजन पं पुरुषोत्तम पांडे ने किया। 

माता की आरती पं अविनाश पांडे ने उतारी। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन व संचालन में गायन वादन नृत्य का आयोजन हुआ । शिप्रा घोष ने शिव स्तुति पर आधारित कथक नृत्य प्रस्तुत किया ।अदिति शर्मा सिद्धि कस्तूरी ने गणपतिजी की आराधना करते हुए भाव नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। 

सुविख्यात तबला वादक दीपक सिंह सीताराम सीताराम की धुन बजाना प्रारंभ किया तो श्रोताओं ने तालिया से स्वागत किया।

दीपक सिंह ने मां के दरबार में बंगाल असम राजस्थान बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ की लोक विधा की धुन बजाते हुए अपने उंगलियो के करतब से तबले के माध्यम से हर हर महादेव की धुन निकाली लोक गायिका सरस्वती कृष्णमूर्ति गोविंद गोपाल पुनीत कृष्ण जेटली सहित कलाकारों ने अनेक देवी गीत पचरा चैती सुना करके अपनी हाजिरी लगाई सड़क दुर्घटना में असमर्थता के कारण मनीष उपाध्याय ने अपने घर से फेसबुक लाइव पर मां का पचरा गा करके हाजिरी लगायी।

Post a Comment

Previous Post Next Post