प्रयागराज : जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की क्रिमिनल अपील पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

प्रयागराज : जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की क्रिमिनल अपील पर इलाहाबाद कोर्ट में सुनवाई हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्राइल के आदेश का रिकाॅर्ड तलब किया। 24 अप्रैल को मामले में अगली सुनवाई होगी। 

धनंजय सिंह के वकील ने बिना ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड के इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुनवाई कि मांग की थी। हाईकोर्ट ने मांग को नामंजूर किया‌। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल तक राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है। सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में धनंजय सिंह ने दाखिल याचिका की है। जौनपुर एमपी-एमएलए के स्पेशल जज की कोर्ट के फैसले के खिलाफ धनंजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका की है। सात साल की सजा रद्द करने और जमानत पर रिहाई कि मांग की है। 6 मार्च को जौनपुर कोर्ट ने सजा सुनाई है। जौनपुर कोर्ट के फैसले को जेल में बंद धनंजय सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती जौनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उसके सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को सात- सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनवाई है। नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण, रंगदारी,धमकाने और अपराधिक साजिश के मामले में धनंजय सिंह को सजा हुई है। 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में अपरहण, रंगदारी व अन्य धाराओं में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post