काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चाहने वालों की तादाद लंबी है, लेकिन इनमें एक शख्स ऐसा भी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भक्ति करता है। पेशे से नाविक शंभू निषाद ने अपने घर में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का मंदिर बनवा दिया है। शंभू के साथ ही उनका पूरा परिवार प्रधानमंत्री की पूजा और आरती करता है। शंभु नाविक समाज के नेता हैं।
उन्होंने अपने घर के आंगन में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को सजा कर एक मंदिर बना दिया है। शंभु की पत्नी और पूरा परिवार हर दिन पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से शंखनाद कर पूजा करता है, आरती उतारता है। पिछले एक साल से यह पूरा परिवार पीएम नरेंद्र मोदी की भक्ति में लीन है। शंभु का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी के लिए जो काम कर दिया है वो न किसी ने किया है और ना करेगा, कोरोना में गरीबों को अन्न दिया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया, जिसके कारण जिस नाविक के पास एक नाव होती थी, उसके पास अब पांच-पांच नाव हैं। इससे बेहतर रोजगार मिला है। गंगा प्रदूषण दूर करने के लिए उन्होंने प्रत्येक नाविक को सीएनजी इंजन दिया जो बिल्कुल मुफ्त था, ऐसे में हमारे समाज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी किसी भगवान से कम नहीं है इसलिए महादेव और मां गंगा के बाद हम पीएम नरेंद्र मोदी की पूजा करते हैं।