वाराणसी बिजली विभाग में 6 करोड़ का हुआ घोटाला, भिखारीपुर में तैनात लेखाकार ने किया बड़ा घोटाला

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के भिखारीपुर में तैनात लेखाकार केशवेंद्र द्विवेदी ने विभाग में बड़ा घोटाला कर दिया है। बताया जा रहा कि हैदराबाद की एनसीसी नामक फॉर्म की ओर से बिजली संबंधित काम कराया गया था। इस दौरान लेखाकार फर्म के बैंक खाता की जगह अपनी बचत खाते का नंबर और आईएफएससी कोड दे कर 6 करोड़ रुपए अपने खाते में ले लिया। विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि केसवेंद्र द्विवेदी के इस कारनामे की चर्चा पूरे दिन विभाग में चर्च का विषय बना रहा। वह अपने को बहुत ही सीधा और सज्जन बनता था। उसके खिलाफ ऐसा मामला उजागर होने पर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था। इस मामले में लेखा अधिकारी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अजीत कुमार जायसवाल की शिकायत पर आरोपी केशवेंद्र द्विवेदी के खिलाफ चितईपुर थाना में आईपीसी ने दर्ज किया। पीआरओ संदीप वर्मा ने बताया कि हैदराबाद की कंपनी ने राजीव गांधी विद्युतीकरण के अंतर्गत 2019-20 में काम किया था, फार्म को पैसे का भुगतान करना था। विभाग द्वारा वित्तीय अनुभाग से करोड़ो के भुगतान होने की फाइल लेखाकार केशवेन्द्र द्वारा कमेटी को भेजी गयी। लेकिन फाइल तैयार करने वाले लेखाकार केशवेन्द्र ने जालसाजी करके पैसा अपने खाते में मंगा लिया। 

उन्होंने बताया कि हैदराबाद की एनसीसी नामक फर्म की ओर से बिजली संबंधी काम कराया गया था। कंपनी को डेढ़ करोड़ रुपये भुगतान किया जाना था। इस दौरान लेखाकार ने गुरुवार को फर्म के बैंक खाता की जगह अपने बचत खाते का नंबर और आईएफएससी कोड डाल दिया। लेखाकार के खाते में अचानक डेढ़ करोड़ रुपये जाने के बाद बैंक की ओर से पूछताछ शुरू हुई तो वह घबरा गया और इसकी जानकारी खुद ही विभाग में दी। विभागीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी प्रबंध निदेशक को दी। प्रबंध निदेशक ने तत्काल बैठक बुलाई। लेखाकार को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी थी। कमेटी ने जब जांच शुरू किया तो पाया कि उन्होंने कुछ 6 करोड़ का जालसाजी विभाग के साथ किया हैं‌। चितईपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के लेखाअधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पैसे के लेनदेन का सारा डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर दिया। केसवेंद्र द्विवेदी मूल रूप से प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद का रहने वाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post