पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में 'मतदान-अपना कर्तव्य अपना अधिकार' पर की गई संगोष्ठी

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन हूगली शाखा संबद्ध अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 को रिसड़ा के बांगुर पार्क में दर्शना बैंक्वेट हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था- 'मतदान-अपना कर्तव्य अपना अधिकार'। 

इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता थे संतोष सरार्फ जो की अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष थे।युवा वक्ता के रूप में सी. एस. संस्कृति पुरोहित व अमित तोदी थे। सभा मे करीब 100 से ज्यादा सदस्य(पुरुष व महिलाये)उपस्थित थे। वक्ताओं ने सभा को बताया कि मतदान करना कितना जरूरी हैं व किस तरह से यह हमारा कर्तव्य व अधिकार हैं। इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में मारवाड़ी युवा मंच, रिसड़ा शाखा व हूगली जिला अग्रवाल समाज था।इनके अध्यक्ष अमित देवतिया व श्याम सुंदर अग्रवाल अपनी शाखा के सदस्यों के साथ उपस्थित थे। सभा मे अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया,राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश तोदी,राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष ,पश्चिम बंग मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल व हूगली शाखा के वरिष्ठ सदस्यो में अशोक कुमार देवतिया,बिनोद बियानी,गौरव झुनझुनवाला,मुकेश देवतिया,अलका झुनझुनवाला,रमेश अग्रवाल,शुशील भावसिंघका,श्याम अग्रवाल अशोक पुरोहित उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक प्रमोद जैन,सज्जन बेरीवाल,सम्मेलन की हूगली शाखा के सचिव पवन जैन,शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल ने अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post